कावड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है इस समय हजारों कावड़िया कावड़ में जल भरने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार में पहुंच चुके हैं लेकिन जिस गंग नहर के किनारे कावड़ पटरी पर कावड़ मेला चलना हैं उसकी हालत बहुत खराब है जगह-जगह गड्ढे और कंक्रीट पड़ी हुई है लेकिन कावड़ पटरी की जिला प्रशासन आज तक मरम्मत नहीं कर पाया है।
रिपोर्ट - RAMESHWAR GAUR
हरिद्वार कावड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है इस समय हजारों कावड़िया कावड़ में जल भरने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार में पहुंच चुके हैं लेकिन जिस गंग नहर के किनारे कावड़ पटरी पर कावड़ मेला चलना हैं उसकी हालत बहुत खराब है जगह-जगह गड्ढे और कंक्रीट पड़ी हुई है लेकिन कावड़ पटरी की जिला प्रशासन आज तक मरम्मत नहीं कर पाया है ज्वालापुर गुरुकुल महाविद्यालय के सामने बरसात एवं जल संस्थान के पाइप के टूटने की वजह से लग्भग चार मीटर कावड़ पटरी गंग नहर में बह गई है और एक बड़ा खडड़ा हो गया है हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने निरीक्षण करते हुए बताया कि इस गड्ढे को भरने के लिए अभी एक-दो दिन लगेंगे एवं कावड़ पटरी की मरम्मत कर दी जाएगी इस अवसर पर हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण के सचिन भी मौजूद रहे ।