Latest News

रोटरी हरिद्वार ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन


मान्या चैरिटेबल ब्लड सेंटर,देहरादून के तत्वधान से सिमेंरा केयर प्राइवेट लिमिटेड, सिडकुल में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

रोटरी हरिद्वार ने आज मान्या चैरिटेबल ब्लड सेंटर,देहरादून के तत्वधान से सिमेंरा केयर प्राइवेट लिमिटेड, सिडकुल में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। शिविर में 203 यूनिट रक्त का संचय हुआ। रोटेरियनस के साथ सिमेंरा केयर और मैस्कॉट हेल्थ केयर के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सिमेरा और मैस्कॉट की तरफ से नरेंद्र कुकरेजा, जयवीर त्यागी और विनय कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रहें थे। रोटरी कनखल के सचिव प्रदीप अग्रवाल भी सम्मिलित हुए । रोटरी हरिद्वार से अध्यक्ष अरविंद सिंह राजोरा, सचिव आलोक सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष मनोरंज सुबुधि, श्रीयांश भारगाव, कुलजीत सिंह चौहान, विनीत सिंघल, बी एम गुप्ता, पराग सक्सेना, विनय शर्मा, धर्मेंद्र सिंह मांधाता, पियूष मित्तल, पूर्व रोटरीन मोहित गर्ग आदि मौजूद थे। आज नारी शक्ति ने अपना दम खम भी खूब दिखाया और रोटरी हरिद्वार ने उन्हें सम्मानित भी किया।

ADVERTISEMENT

Related Post