Latest News

तहसील धारचूला बंगापानी के अंतर्गत देवीबगड, भैरव बगड़ मदकोट मे मंदाकिनी नदी से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त


जिलाधिकारी रीना जोशी ने विगत दिनो तहसील धारचूला बंगापानी के अंतर्गत देवीबगड, भैरव बगड़ मदकोट मे मंदाकिनी नदी से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त एवं प्रभावित ग्रामीणो के विस्थापन के कार्यो का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

पिथौरागढ़ 23 जुलाई 2024, जिलाधिकारी रीना जोशी ने विगत दिनो तहसील धारचूला बंगापानी के अंतर्गत देवीबगड, भैरव बगड़ मदकोट मे मंदाकिनी नदी से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त एवं प्रभावित ग्रामीणो के विस्थापन के कार्यो का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। एवं स्थानीय ग्रामीणो की समस्या सुनी व अधिकारिंयो को ग्रामीणों की समस्याओ को गम्भीरता से लेते हुए हर संभव तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम को स्थानीय लोगों से भी सुझाव भी लिए तथा तात्कालिक समस्या के समाधान हेतु डीएम ने कहा कि क्षेत्र में अलर्ट के दौरान हर समय मौके पर जेसीबी मशीन तैनात रहेगी ताकि हर प्रकार की समस्या का समाधान तत्काल रूप से शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी, धारचूला क्षेत्र आपदा के रूप में अति संवेदनशील क्षेत्र है जिस विभाग का जो कार्य है वह विभाग अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्यों को पूर्ण करे किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसे तत्काल संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते हुए कार्यों को पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी ने आम-जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक वर्षा के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें, आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले इस दौरान ग्राम टागा के आपदा प्प्रभावित परिवारों ने विस्थापन, विकासखंड मुनस्यारी के माइग्रेशन ग्राम रामल के किमताम के निवासियो ने आपदाग्रस्त मार्गो की मरम्मत कार्य किए जाने, बागा पानी में स्थित ग्राम वल्ली मैं आवसीय घरों को खतरा से बचाने, ग्राम डोबरी मड़कोट में मंदाकिनी नदी से भूख कटाओ के कारण 10 परिवारों को खतरे की समस्या के अलाव अनेक समस्याऐ ग्रामीणों द्वारा रखी गई।

ADVERTISEMENT

Related Post