हर की पौड़ी पर सैकड़ो जगह प्लास्टिक पॉलिथीन बिक रही है जो तख्त तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क बनाए गए थे वह तख्त दुकानों में तब्दील हो गए हैं जब्कि जिलाधिकारी ने इनको हटाने के आदेश किये है लेकिन आज तक इन्हे ह्टा नही पाये। येसे मैं जिला प्र्शासन की कर्यशैली पर प्र्श्श्न्नचिन्ह लगता है?
रिपोर्ट - RAMESHWAR GAUR
हरिद्वार कावड़ मेले में जहां पर लाखों काबडीया जल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं वहीं हर की पौड़ी पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं प्रतिबंधित होते हुए भी प्लास्टिक पॉलिथीन धड़ल्ले से बिक रही है आपको बता दें की कावड़ मेले से कुछ दिन पूर्व ही सभी कावड़ क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाया गया था लेकिन अधिकारी अति सम्वेदन्सील हर की पौड़ी से अतिक्रमण हटाना भूल गए जहां पर मुख्य मेला लगा हुआ है कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन को कोई परवाह नहीं है हर की पौड़ी पर किसी भी प्रकार का क्रय विक्रय प्रतिबंधित होते हुए भी नगर निगम के फूल फरोशी के ठेके पर धड़ल्ले से पॉलीथिन प्लास्टिक बिक रही है। कुछ दिन पूर्व रोडीबेलवाला, पंतदीप पार्किंग सहित तमाम कावड़ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन हर की पौड़ी पर सैकड़ो जगह प्लास्टिक पॉलिथीन बिक रही है जो तख्त तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क बनाए गए थे वह तख्त दुकानों में तब्दील हो गए हैं जब्कि जिलाधिकारी ने इनको हटाने के आदेश किये है लेकिन आज तक इन्हे ह्टा नही पाये। येसे मैं जिला प्र्शासन की कर्यशैली पर प्र्श्श्न्नचिन्ह लगता है? ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा भी हो सकता है लेकिन प्रशासन को कोई परवाह नहीं है।