Latest News

सेवानिवृत कार्मिकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को लेकर शिविर का आयोजन


सेवानिवृत कार्मिकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को लेकर जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। पेंशन निराकरण शिविर में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत कार्मिकों के कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 02 पेंशन प्रकरण जबकि 10 राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित थे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, 12 अगस्त, 2024ः सेवानिवृत कार्मिकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को लेकर जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। पेंशन निराकरण शिविर में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत कार्मिकों के कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 02 पेंशन प्रकरण जबकि 10 राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला स्तरीय कार्मिकों के सेवानिवृत होने के छः माह के भीतर पेंशन प्रपत्रों सम्बंधी कार्यवाही करते हुए पेंशन का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय स्तर पर पेंशन प्रकरण के 06 माह अधिक अवधि तक लंबित पाये जाने पर सम्बंधित विभाग के आहरण-वितरण अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी। गोल्डन कार्ड की पात्रता सम्बंधी प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बंध में शासन स्तर पर पत्राचार करने के उपरान्त ही प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरुप अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने पेंशन प्रकरण से संबंधित मुख्य शिक्षाधिकारी को एक सप्ताह में संबंधित सेवानिवृत कार्मिक को पेंशन का लाभ देने के निर्देश दिये।

ADVERTISEMENT

Related Post