Latest News

‘‘जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 45 शिकायतें


कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतें पुनर्वास, आपदा क्षति, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास, पेयजल आदि विभागों से संबंधित रही। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन, विगत जनता मिलन कार्यक्रम, जनता दरबार एवं तहसील दिवस में पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा कर समयान्तर्गत उनका निस्तारण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 12 अगस्त, 2024, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 45 शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगांे की समस्याओं सुना। कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतें पुनर्वास, आपदा क्षति, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास, पेयजल आदि विभागों से संबंधित रही। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन, विगत जनता मिलन कार्यक्रम, जनता दरबार एवं तहसील दिवस में पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा कर समयान्तर्गत उनका निस्तारण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में लामकोट निवासी सम्पत्ति देवी ने सौंदकोटी-केमवालगांव-लामकोट मोटर मार्ग के धंसाव से अपने मकान की खतरा बताते हुए उचित कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई चम्बा को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सभा स्वाड़ी बाड़ियों तोक के वासियों ने जंगली जानवरों से खेती-बाड़ी की सुरक्षा हेतु घेरबाड़ की मांग की गई, जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी को सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। अध्यक्ष काश्तकार संघर्ष संगठन थार्ती नैलचामी ने काश्तकारों की जोत खाता/खतौनी को नव सृजित रेवन्यू ग्राम सिल्ली थार्ती में अंकित न किये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम घनसाली को आपत्ति पत्र के क्रम में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ADVERTISEMENT

Related Post