Latest News

‘‘चुनावी ज्ञान और भागीदारी‘‘ विषय पर सतेरा गांव के मतदाताओं के साथ परिचर्चा


भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा मतदाताओं के जागरूकता, अभ्यास और दृष्टिकोण के संबंध में ‘‘चुनावी ज्ञान और भागीदारी‘‘ विषय पर सतेरा गांव के मतदाताओं के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग 12 अगस्त, 2024 भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा मतदाताओं के जागरूकता, अभ्यास और दृष्टिकोण के संबंध में ‘‘चुनावी ज्ञान और भागीदारी‘‘ विषय पर सतेरा गांव के मतदाताओं के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद ‘‘एंडलाईन सर्वे ऑफ नॉलेज, एटीट्यूड एंड प्रैक्टिसेज-2024‘‘ संपन्न कराया गया। इसी क्रम में सतेरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में आए सभी मतदाताओं के साथ चुनाव से सम्बन्धित ज्ञान, दृष्टिकोण अभ्यास से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी शिल्पा भाटिया ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले ग्रामवासियों का स्वागत किया। उन्होंने संवाद में उपस्थित मतदाताओं से होने वाले निर्वाचनों में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने तथा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने व अपने-अपने विचार रखने को कहा। अर्थ एवं संख्याधिकारी गोपाल गुप्ता तथा लखमीचन्द ने सर्वेक्षण तथा परिचर्चा से संबंधित बिन्दुओं पर मतदाताओं की राय जानी तथा सुझाव प्राप्त किये।

ADVERTISEMENT

Related Post