Latest News

बीडीसी बैठक में दर्ज शिकायतों का निस्तारण समय पर करें


विकासखंड पौड़ी की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख दीपक खुगशाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में लगभग 40 शिकायतें प्राप्त हुई जो निस्तारित हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित की गई है। पौड़ी बीडीसी बैठक में अधिकतर शिकायतें विद्युत, लोनिवि, पेयजल, पीएमजीएसवाई विभाग की रही।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, 13 अगस्त 2024ः विकासखंड पौड़ी की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख दीपक खुगशाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में लगभग 40 शिकायतें प्राप्त हुई जो निस्तारित हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित की गई है। पौड़ी बीडीसी बैठक में अधिकतर शिकायतें विद्युत, लोनिवि, पेयजल, पीएमजीएसवाई विभाग की रही। मंगलवार को बीडीसी बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना की तैयारी के साथ आएं। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बीडीसी बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जो समस्याएँ जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी हैं उनका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो समस्याएं ब्लॉक स्तर की होती हैं उनका निस्तारण ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने ही स्तर से ही करें। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह सड़कों पर हुए गड्डों को भरने व सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों का कटान के लिए लोनिवि को तेजी से कार्य करने को कहा।

ADVERTISEMENT

Related Post