अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बांग्लादेश सरकार ने माफी मांगी है। यह अच्छी पहल है। उनके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि सुरक्षा देने में चूक हुई है।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
हरिद्वार, 13 अगस्त। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बांग्लादेश सरकार ने माफी मांगी है। यह अच्छी पहल है। उनके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि सुरक्षा देने में चूक हुई है। उन्होंने कहा कि गृह मामले के सलाहकार हुसैन ने भी अपने बयान में हिंदुओं को अपना भाई बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अब गंभीर दिखाई पड़ रही है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि यह हिंदुओं की सुरक्षा में बांग्लादेश सरकार की अच्छी पहल नजर आ रही है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की बनती है। हिंदुओं पर अत्याचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों पर कठोर कार्रवाई को भी अमल में लाना चाहिए। जिससे हिंदू सुरक्षित हो सकें। श्रीमहंत रविंद्रपुरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बांग्लादेश सरकार पर भरपूर दबाव बनाने की बात कही। भारत देश शांतिप्रिय देश है। हमारे देश में अन्य धर्म के लोग भी स्वतंत्र रूप से रह रहे हैं। भारत वसुधैव कुटंुबकम का संदेश देश दुनिया को देता चला आ रहा है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से मांग की कि अब हिंदुओं के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध पूर्व से ही मधुर चले आ रहे हैं। हम यह चाहते हैं कि इन संबंधों में किसी भी प्रकार की खटास नहीं आनी चाहिए। श्री पंचायती अखाड़ा निंरजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत दर्शन भारती, महंत महेश पुरी, महंत महाकाल गिरी ने भी बांग्लादेश सरकार की पहल का स्वागत किया।