आयोजित होने वाली अध्यापक (एलटी) के पदों पर लिखित परीक्षा चयन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्रों में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक 1254 परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
रुद्रप्रयाग 14 अगस्त, 2024 आगामी रविवार (18 अगस्त) को आयोजित होने वाली अध्यापक (एलटी) के पदों पर लिखित परीक्षा चयन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्रों में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक 1254 परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था रखने तथा परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं एवं परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि तथा परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केंद्रों के निकट बिना अनुमति आग्नेयास्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, हाॅकी स्टिक, खुखरी, तलवार, पटाखे व अन्य ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग निषेध है। इसके दृष्टिगत सब डिवीजन रुद्रप्रयाग के क्षेत्रांतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। परीक्षा केंद्रों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत कुल 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट राइका रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर काॅलेज रतूड़ा, हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि तथा एमजीजीएसवीएम इंटर काॅलेज बेलनी शामिल हैं।