खेल विभाग चमोली द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से घिंघराण मार्ग चयनित स्थल तक बालक एवं बालिकाओं की छह आयु वर्गो में क्रासॅ कन्ट्री दौड का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ वॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष अशोक रावत व हेम पुजारी ने संयुक्त रूप से किया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 14 अगस्त 2024, खेल विभाग चमोली द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से घिंघराण मार्ग चयनित स्थल तक बालक एवं बालिकाओं की छह आयु वर्गो में क्रासॅ कन्ट्री दौड का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ वॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष अशोक रावत व हेम पुजारी ने संयुक्त रूप से किया। उप जिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय एवं खण्ड शिक्षाधिकारी दशोली पंकज उप्रेती द्वारा संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। अण्डर 12 बालकों की 02 किमी0 दौड़ में 190 बालकों ने भाग लिया जिसमें जीआईसी डुंग्री मैकोट के आयुष रावत ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना के कृष्णा विष्ट ने द्वितीय, जीआईसी डुग्री मैकोट के ईशान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड-देवलधार के अभिनव व अभिजीत कुमार को दिया गया। अण्डर 14 बालकों की 03 कि.मी. दौड़ में 153 बालकों ने भाग लिया जिसमें जीआईसी गोपेश्वर के अनन्त भारती व रणवीर कोहली ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, जीआईसी बैंरागना के युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी माणा-घिघंराण के पीयूष व सुबोध विद्या मंदिर गोपेश्वर के राहुल पुरोहित को दिया गया। अण्डर 16 बालकों की 05 कि.मी. दौड़ में 75 बालकांे ने भाग लिया जिसमें जीआईसी बैंरागना के तनिष ठाकुर ने प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर के मंयक नेगी व आयुष फरस्वाण ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के अमन रावत व स0वि0 मंदिर गोपेश्वर के मंयक पंवार को दिया गया।