जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए डीएम हिमांशु खुराना ने स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने पर दिया जोर। अस्पताल के विभिन्न वार्डो में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण। वार्डो में भर्ती मरीजों से मिले, उनका हाल चाल जाना और अस्पताल से मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 14 अगस्त,2024, जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए डीएम हिमांशु खुराना ने स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने पर दिया जोर। अस्पताल के विभिन्न वार्डो में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण। वार्डो में भर्ती मरीजों से मिले, उनका हाल चाल जाना और अस्पताल से मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष की आय व्यय का विवरण पर चर्चा के साथ चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्याे हेतु 2.46 करोड़ परिव्यय अनुमादित किया गया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए बाहर से दवाएं न लिखी जाए। जो दवाएं बाहर से लिखी जा रही है उनको अस्पताल डिस्पेंसरी में खरीद कर रखा जाए। मरीजों से फीडबैक लिया जाए और बाहर से दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए। अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट की शीघ्र तैनाती के लिए शासन से वार्ता की जाए। अस्पताल में पौथोलॉजी लैब भवन और पार्किंग निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान चिकित्सक आवासों की मरम्मत, अस्पताल में मरीजों की भोजन व्यवस्था, इलेक्ट्रीशियन व सफाई कार्मिकों की नियुक्ति, आउटसोर्स कार्मिकों की अवधि बढ़ाने सहित अन्य कार्यों का अनुमोदन किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी न रहे इसको लेकर जिलाधिकारी ने ओपीडी, डिस्पेंसरी, सिटी स्कैन, एक्सरे, सर्जिकल, बाल रोग, प्रसव कक्ष, लेबर रूम सहित सभी वार्डों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जानते हुए अस्पताल से मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।