उद्योग बंधुओं की समस्याओं के निराकरण एवं उनके द्वारा स्थापित किए जाने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति एवं एकल खिड़की सुगमता की बैठक आयोजित की गई।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
रुद्रप्रयाग 14 अगस्त, 2024, उद्योग बंधुओं की समस्याओं के निराकरण एवं उनके द्वारा स्थापित किए जाने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति एवं एकल खिड़की सुगमता की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग को निर्देश दिए हैं कि उद्योग बंधुओं द्वारा अपनी औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु जो भी आवेदन किए जाते हैं उन आवेदनों को शीर्ष प्राथमिकता से नियमानुसार स्वीकृत कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उद्योग बंधुओं द्वारा संचालित की जा रही औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा उनकी जो भी समस्याएं हैं उनका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि उद्योग बंधुओं को अपने औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें। बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु अभ्यर्थियों के प्लांट आवंटन पर महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए हैं कि संपूर्ण मिनी औद्योगिक आस्थान का लेआउट तैयार कर नक्शा सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृत करने के पश्चात् ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एकल खिड़की व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही ब्याज उपादान दावों के मामलों पर संपूर्ण विवरण तैयार करने के महाप्रबंधक को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, अग्रणी बैंक अधिकारी चतर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुत पंत, वरिष्ठ कोषाधिकारी चंद्रप्रकाश सती, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं, सहायक अभियंता जल संस्थान रेवत सिंह रावत, सहित उद्यमी मौजूद रहे।