Latest News

आपसी स्नेह व सद्भाव को बढाने वाला पर्व है रक्षाबन्धन: त्रिवेन्द्र सिंह रावत


भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार विधानसभा के तत्वाधान व नगर विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में शहर में सात स्थानों पर विशाल रक्षा सू़त्र समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे हजारो बहनो मातृ-शक्ति नें पूर्व मुख्यमंत्री साांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक व उपस्थित भाजपा नेताओं को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की मंगल कामना की।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार (16 अगस्त) भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार विधानसभा के तत्वाधान व नगर विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में शहर में सात स्थानों पर विशाल रक्षा सू़त्र समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे हजारो बहनो मातृ-शक्ति नें पूर्व मुख्यमंत्री साांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक व उपस्थित भाजपा नेताओं को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की मंगल कामना की। रक्षा सूत्र समारोह की श्रृंखला मे उत्तरी हरिद्वार स्थित स्वामी नारायण आश्रम में आयोजित समारोह का सम्बोघित करते हुए सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि रक्षाबन्धन का पर्व आपसी स्नेह व सद्भाव को बढ़ाने वाला पर्व है यह पर्व सामाजिक समरसता को बढाते हुए युवा पीढी को संस्कारित करते हुए सार्थक दिशा देने का काम करता है उन्होने कहा कि एक दिन में सात स्थानो पर हजारो बहनो का व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने जहाँ अपनी संगठन क्षमता का परिचय दिया है यह मदन कौशिक की लोकप्रियता का प्रतीक है । विधायक मदन कौशिक ने कहा कि विगत दो दशको में छोटे स्तर पर प्रारम्भ हुआ यह कार्यक्रम अत्यन्त वृहद स्तर पर आयोजित होने लगा है शहर की माताओं बहनो का अपार स्नेह व आशीर्वाद इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हे व भारतीय जनता पार्टी परिवार को प्राप्त हो रहा है । उन्होने कहा कि श्री स्वामी नारायण आश्रम में उमड़ा हजारांे महिलाओं का सैलाब यह साबित करता है कि मातृ शक्ति भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था रखतें हुए उसे अपना परिवार मानती हैं । भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व मदन कौशिक ने सदैव महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है मातृ शक्ति के आशीर्वाद से ही विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत प्राप्त हुई अगामी निकाय चुनाव में भी मातृ शक्ति के आशीर्वाद से कांग्रेस का सफाया होगा ।

ADVERTISEMENT

Related Post