संतों की नगरी हरिद्वार में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र) भगत सिंह कोश्यारी शनिवार को पहुंचे। इस दौरान वह पायलट बाबा के आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने कनखल के पायलट बाबा आश्रम में दिवंगत महान संत पायलट बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किऐ।
रिपोर्ट - विकास शर्मा
हरिद्वार 24 अगस्त संतों की नगरी हरिद्वार में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र) भगत सिंह कोश्यारी शनिवार को पहुंचे। इस दौरान वह पायलट बाबा के आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने कनखल के पायलट बाबा आश्रम में दिवंगत महान संत पायलट बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किऐ। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की उत्तराधिकारी उनकी शिष्या आईकावा से भेंट की। हरिद्वार के कनखल स्थित पायलट बाबा के आश्रम में श्रद्धांजलि देते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पायलट बाबा ने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर किया है। देश ने एक सच्चा देशभक्त व एक महान संत खो दिया है। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इसे किसी भी तरह पूरा नहीं किया जा सकता। इसके बाद उन्होंने कनखल के जगदगुरु आश्रम में जाकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने जगद्गुरु से कई विषयों पर चर्चा भी की। अंत में डामकोठी में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से मुलाकात की। इस दौरान युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह, योगेश पांडेय आदि मौजूद रहे।