Latest News

सीमा विस्तार के कारण कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्र नगरीय निकायों में सम्मिलित किए


राज्य के 12 जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के पश्चात् कुछ नये नगरीय निकायों के गठन अथवा सीमा विस्तार के कारण कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्र नगरीय निकायों में सम्मिलित किए गए है।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

टिहरी/दिनांक 06 सितम्बर, 2024, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने विज्ञपित के माध्यम से अवगत कराया कि राज्य के 12 जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के पश्चात् कुछ नये नगरीय निकायों के गठन अथवा सीमा विस्तार के कारण कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्र नगरीय निकायों में सम्मिलित किए गए है। इसी प्रकार वर्ष 2019 में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के फलस्वरूप कतिपय नई ग्राम पंचायतें भी गठित की गई है। कतिपय ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने एवं कतिपय ग्राम पंचायतों के अस्तित्व में आने के कारण कुछ क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं, जिन्हें पुनः व्यवस्थित किया जाना आवश्यक हो गया है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में समय सारणी जारी की गई है। समय सारणी के अनुसार दिनांक 13.09.2024 से 17.09.2024 तक क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुर्नपरिसीमन हेतु प्रस्तावों की तैयारी, 18.09.2024 को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनन्तिम प्रकाशन, 19.09.2024 से 23.09.2024 तक प्रस्तावों पर आपत्तियाँ आमंत्रित करना, 24.09.2024 से 25.09.2024 तक आपत्तियों का निस्तारण, 26.09.2024 को अन्तिम प्रकाशन तथा 26.09.2024 को क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियाँ निदेशालय में उपलब्ध कराया जाना है। पुनर्गठन एवं परिसीमन प्रस्ताव से सम्बन्धित आपत्तियों जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एवं विकास खण्ड कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकेंगी। क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं सम्बन्धित विकास खण्डों में नियत तिथि को चस्पा की जायेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post