Latest News

गढ़वाल सांसद 10 सितंबर को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे


गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी 10 सितंबर को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा विकास खंड सभागार ऊखीमठ में *जनता मिलन कार्यक्रम/जिला विकास समन्वय एवं निगरानी* (दिशा) की बैठक में प्रतिभाग किया जाएगा।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

रुद्रप्रयाग, 09 सितंबर, 2024 गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी 10 सितंबर को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा विकास खंड सभागार ऊखीमठ में *जनता मिलन कार्यक्रम/जिला विकास समन्वय एवं निगरानी* (दिशा) की बैठक में प्रतिभाग किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि गढ़वाल सांसद मंगलवार (10 सितंबर) को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गढ़वाल सांसद की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार ऊखीमठ में पूर्वाह्न 10:30 बजे से *जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम* आयोजित किया जाएगा, जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में ग्राम पंचायतों, ब्लाक मुख्यालयों एवं तहसील मुख्यालयों में *सरकार जनता के द्बार* कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सरकार जनता के द्बार कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं तथा प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में *जनता मिलन कार्यक्रम* में पहुंच कर अपनी समस्याओं से सांसद जी को अवगत करा सकते हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि अपराह्न 12:30 बजे से सांसद गढ़वाल मण्डल की अध्यक्षता में *जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति*(दिशा) की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास खंड मुख्यालय में पहली बार *जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति* (दिशा) की बैठक आयोजित की जा रही है। आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सांसद आदर्श ग्राम योजना आदि सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति आख्या की समीक्षा की जाएगी।

ADVERTISEMENT

Related Post