Latest News

भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन


भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा एवं जिला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 10 सितंबर, 2024 भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा एवं जिला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने पं. गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्में पंत ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो कि एक महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी होने के साथ ही कुशल प्रशासक भी रहे। जिन्होंने असहाय एवं गरीबों के उत्थान के लिए तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमें भी अपने दायित्वों को निर्वहन भी बड़ी निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए। समाज में गरीब एवं असहाय के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें उपलब्ध कराते हुए उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों द्वारा एक खुशहाल एवं उन्नतिशील भारत का सपना देखा था उस सपने को साकार करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है।

ADVERTISEMENT

Related Post