उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुरुवार को एक दिवसीय जनपद पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों से शिविर के माध्यम से भेंट की जाएगी। साथ ही जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 18 सितंबर, 2024 उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुरुवार को एक दिवसीय जनपद पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों से शिविर के माध्यम से भेंट की जाएगी। साथ ही जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल गुरुवार (19 सितंबर) को उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जनपद भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मा. अध्यक्ष जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जनपद के अंतर्गत अनुसूचित जाति के समस्त जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके बाद अपराह्न 1ः30 बजे से 3ः30 बजे तक संबंधित अधिकारियों के साथ एससीएसपी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही एससी/एसटी एक्ट में पंजीकृत प्रकरणों में अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा करेंगे।