Latest News

हरिद्वार मे बन रहे कॉरिडोर को ले कर चर्चा की


वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कॉरिडोर हरिद्वार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक बड़ी सौगात है और इससे धर्माटन और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा जिससे व्यापार मे इज़ाफ़ा होना तय है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से देहरादून उनके आवास पर मुलाक़ात कर हरिद्वार मे बन रहे कॉरिडोर को ले कर चर्चा की | वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कॉरिडोर हरिद्वार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक बड़ी सौगात है और इससे धर्माटन और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा जिससे व्यापार मे इज़ाफ़ा होना तय है पर इसके स्वरूप को ले कर व्यापारी अभी तक असमंजस में है और जो भी जिसकी जद में आए उन व्यापारियो को सरकार चिन्ता करे कॉरिडोर भी बने और व्यापारी का हित भी सुरक्षित रहे ऐसी योजना बनाई जाए और शहर का विकास किया जाए और व्यापारी का व्यापार और परिवार दोनो उन्नति करे सरकार इसका ध्यान रखे साथ की व्यापारी की हर समस्या को सुना और समझा जाए और उसका निस्तारण किया जाए चौधरी ने कहा की सरकार ने हमेशा व्यापारी हितो का ध्यान रखा है और आगे भी भविष्य मे राज्य सरकार ऐसे ही व्यापारी का ध्यान रखेगी ऐसी हम सभी आशा करते है वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री सभी वर्गो को साथ ले कर चलते है व्यापारी किसान युवा महिला मज़दूर और कर्मचारी हर किसी के हितो को ध्यान मे रख कर हमारी सरकार नीति बनती है ऐसे मे व्यापारी की समस्याओ पर भी सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए है और आगे भी व्यापारी हितो का ध्यान रखा जाएगा उन्होंने कहा की वह व्यापारियो के इस विषय को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने ज़रूर रखेंगे बहुगुणा ने कहा की आज उत्तराखंड नीत नए विकास के आयाम खड़े कर रहा है और जल्दी हूँ देश का नम्बर एक राज्य बन जाएगा आज राज्य के उन्नति और विकास की दर तेज़ी से आगे बढ़ रही है हम पूरे समाज को साथ ले कर चल रहे है और बिना भेद भाव के सभी को सरकार की योजनाओ का सीधे लाभ दिया जा रहा है|

ADVERTISEMENT

Related Post