Latest News

फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री एवं फार्मोकोलॉजी विषय के एम फार्मा छात्रों ने बढ़- चढ कर कर हिस्सा लिया


भेषज विज्ञान विभाग के एम फार्म द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों ने थेमिस मेडिकेयर, सीडकुल, हरिद्वार की दवा कंपनी में आर एंड डी डिविजन का भ्रमण किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भेषज विज्ञान विभाग के एम फार्म द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों ने थेमिस मेडिकेयर, सीडकुल, हरिद्वार की दवा कंपनी में आर एंड डी डिविजन का भ्रमण किया जिसमें विभाग के फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री एवं फार्मोकोलॉजी विषय के एम फार्मा छात्रों ने बढ़- चढ कर कर हिस्सा लिया इसमें छात्रों को आरएंडडी डिवीजन के प्रेसिडेंट डॉक्टर मंडल ने डिवीजन में काम आने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं डिवीजन में बनने वाले विभिन्न प्रोडक्ट्स एवं नई-नई तकनीकियों के बारे में भी अवगत कराया | उन्होंने बताया कि आरएंडडी एवं एफएंडडी डिवीजन से ही बहुत सारी तकनीक विकसित होकर प्रोडक्शन विभाग में पहुंचती है | सबसे पहले उत्पाद बनाने के लिए उनको छोटे स्तर पर इन्हीं डिवीजन में तैयार किया जाता है | सभी प्रकार की तकनीकी उपलब्ध होने के बाद उनकी मान्यता हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सीडीएससीओ, नई दिल्ली से अप्रूवल लिया जाता है तब कहीं जाकर बाजार में दवा उपलब्ध हो पाती है | इसके साथ-साथ थेमीस मेडिकेयर के जनरल मैनेजर श्री प्रवीण आत्रे ने भी कंपनी के विभिन्न विभागों की गतिविधियों एवं इससे बनने वाली विभिन्न दवाओं तथा अन्य कंपनियों के साथ होने वाली विभिन्न साझा नीतियों के बारे में विस्तार से छात्रों को जानकारी दें | भ्रमण के दौरान छात्रों ने प्रश्नों के द्वारा अनेक नई-नई जानकारियां हासिल की | इस दौरान डॉक्टर बलवंत सिंह रावत ने छात्रों का सहयोग किया | भ्रमण में प्रणव शर्मा अभिषेक, अभिषेक सैनी, हर्ष पांडे, स्वराज बुद्धू, रितेश, आकाश, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे | इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति एवं कुलसचिव ने भी ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभा कर अपनी ऊर्जा एवं ज्ञानवर्धन के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

ADVERTISEMENT

Related Post