Latest News

'संस्कार स्वच्छता' जैसे विषयों पर प्रभावशाली पोस्टर बनाए।


स्वच्छता पखवाड़े के तीसरे दिन "स्वच्छता ही सेवा" थीम पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवम एनएसएस स्वयंसेवकों ने 'क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया', 'स्वभाव स्वच्छता', और 'संस्कार स्वच्छता' जैसे विषयों पर प्रभावशाली पोस्टर बनाए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार, गुरुकुल कांगड़ी इंजीनियरिंग कैंपस में स्वच्छता पखवाड़े के तीसरे दिन "स्वच्छता ही सेवा" थीम पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवम एनएसएस स्वयंसेवकों ने 'क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया', 'स्वभाव स्वच्छता', और 'संस्कार स्वच्छता' जैसे विषयों पर प्रभावशाली पोस्टर बनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वच्छता पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष प्रो. एम. एम. तिवारी ने की, जिन्होंने छात्रों और स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। समिति के संयोजक डॉ. लोकेश जोशी ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की सराहना की और कहा कि यह प्रयास समाज में स्वच्छता का संदेश पहुंचाने में सहायक होगा। एनएसएस इकाई चार के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत युवा मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, एनएसएस इकाई पांच के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने स्वच्छता का महत्व बखूबी समझाया और उसका संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम में योगेश कुमार, कुलदीप गिरी एवम ऋषि कुमार प्रजापति ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई। प्रतिभागियों को 1 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कुन्दन पाठक, कुशलकुमार शाह, चंद्रशेखर, लक्ष्मण यादव, गौतम कुमार, हर्ष कुमार, हर्ष यादव, कौशल जोशी, जयकृष्ण राजपूत, नवीन गुप्ता, निखिल कुमावत आदि ने विशेष रूप से योगदान दिया।

ADVERTISEMENT

Related Post