एन सी सी यूनिट कैप्टन डा राकेश भूटियानी व कार्यक्रम व समन्वयक डा निधि हाण्डा के निर्देशन में जटवाड़ा पुल ज्वालापुर स्थित गंगा घाट व आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला क्षेत्र में सफाई कार्य किया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
गुरूकुल कॉंगड़ी समविश्वविद्यालय की एन सी सी यूनिट द्वारा 31 यू के बटालियन एन सी सी के तत्वधान में स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत विश्व नदी दिवस के अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा विश्वविद्यालय एन सी सी यूनिट कैप्टन डा राकेश भूटियानी व कार्यक्रम व समन्वयक डा निधि हाण्डा के निर्देशन में जटवाड़ा पुल ज्वालापुर स्थित गंगा घाट व आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला क्षेत्र में सफाई कार्य किया। इस अवसर पर कैडेटों द्वारा स्थानीय निवासियो से गंगा घाट तथा अपने आस पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाये रखने का आह्वान किया। स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय एन सी सी यूनिट के 90 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डा भूटियानी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे दैनिक जीवन में विशेष महत्व है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किए जाने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। परन्तु यह अभियान तभी धरातल पर साकार होते दिखाई देंगे जब देश का आम जन इनमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। डॉ निधि हाण्डा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां जीवन मे एक तरफ अनुशासन व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है। वही समाज में रह रहे समान्यजन की भी इसमें सहभागिदारी सुनिश्चित कराने के अवसर उपलब्ध होते है। इस अवसर पर डा भूटियानी व डा हाण्डा ने उपस्थित कैडेट्स व अन्य लोगो को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलायी।