Latest News

अश्वगंधा जागरूकता अभियान के अंतर्गत निः शुल्क पादप वितरण


अश्वगंधा जागरूकता अभियान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली सह राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून द्वारा प्रायोजीत है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 29 सितम्बर। अश्वगंधा जागरूकता अभियान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली सह राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून द्वारा प्रायोजीत है। इसके अंतर्गत पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन, हरिद्वार द्वारा ग्राम गोवर्धनपुर और हस्तमौली, ब्लॉक खानपुर में निःशुल्क पादप वितरण किया गया। पादप वितरण कार्यक्रम में कुल 50 किसानों ने पंजीकरण कराया और लगभग 25,000 अश्वगंधा के पौधे प्राप्त किए। इस दौरान पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन के वैज्ञानिक डॉ. उदय भान प्रजापति, डॉ. रमाशंकर, कु. सीनू, ब्लॉक एन.आर.एल.एम. मिशन मैनेजर विशाल शर्मा, डाटा इंट्री आपरेटर चित्रंश परमार, एरिया कॉर्डिनेटर रविन्द्र कुमार, सी.एल.एफ. पूनम, एस.सी.आर.पी. सरिता और बैंक सखी रेखा ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने में सहयोग दिया।

ADVERTISEMENT

Related Post