Latest News

बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक


मौके पर अनुपूरक पोषाहार, राष्ट्रीय पोषण योजना, महिला पोषण योजना, बाल पोषण योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेटर, नंदा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, सैनेटरी नैपकीन योजना आदि पर चर्चा की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर अनुपूरक पोषाहार, राष्ट्रीय पोषण योजना, महिला पोषण योजना, बाल पोषण योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेटर, नंदा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, सैनेटरी नैपकीन योजना आदि पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अनुपूरक पोषाहार की समीक्षा करते हुए बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हो तथा कुक्ड फूड में बच्चों को समुचित पोष्टिक आहार दिया जाय। नवजात शिशु एवं धात्री महिलाओं को दी जाने वाली महालक्ष्मी किट को चेक कर देने को कहा गया। डीडीओ को वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करने को कहा गया। प् इस मौके पर बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि वात्सलय योजना के तहत जनपद में 874 बच्चे, स्पॉन्सर शिप योजना के तहत 130 बच्चे, जिलाधिकारी अनटाइट फण्ड से 31 बच्चे लाभान्वित हो रहे है। बताया कि 111 अनाथ बच्चों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के अन्तर्गत नवजात शिशु एव धात्री महिला को लगभग 05 हजार रूपये की धनराशि से निर्मित एक किट उपलब्ध करायी जाती है।

ADVERTISEMENT

Related Post