इस दौरान उन्होंने डबल लॉकर में रखे टैक्स स्टॉप रजिस्टर, कोर्ट फीस रजिस्टर, टिकट रजिस्टर, जनरल स्टांप सर्टिफिकेट, अधिवक्ता कल्याण टिकट, नोटरी, कोर्ट फीस टिकट, कॉपी स्टॉप आदि का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर से मिलान किया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 30 सितंबर,2024, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को कोषागार का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डबल लॉकर में रखे टैक्स स्टॉप रजिस्टर, कोर्ट फीस रजिस्टर, टिकट रजिस्टर, जनरल स्टांप सर्टिफिकेट, अधिवक्ता कल्याण टिकट, नोटरी, कोर्ट फीस टिकट, कॉपी स्टॉप आदि का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर से मिलान किया। उन्होंने दस्तावेजों के बेहतर रखरखाव को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कोषागार कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सभी दयकों का नियमानुसार समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार में सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए अग्नि सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा कर्मियों के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, कोषाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार आदि मौजूद थे।