कन्या गुरूकुल हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवायोजना ईकाई - 03 ने स्वच्छता ही पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया व यह स्वच्छता ही पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक चलाया गया जिसमें अलग अलग गतिविधिया करायी गयी जैसे पोस्टर प्रेजेटेशन, सफाई अभियान, नुक्कड नाटक व रैली का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
कन्या गुरूकुल हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवायोजना ईकाई - 03 ने स्वच्छता ही पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया व यह स्वच्छता ही पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक चलाया गया जिसमें अलग अलग गतिविधिया करायी गयी जैसे पोस्टर प्रेजेटेशन, सफाई अभियान, नुक्कड नाटक व रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्वयंसेविको ने हम सबका यही सपना स्वच्छ हो भारत, अपना स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है आजाओ फिर बदलाव करे, देश का कोना कोना साफ करे आदि नारे लगाते हुये स्वच्छता संकल्प लेते हऐ आगे बड़े और शपथ ली। एन0एन0एस0 की कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगीता मदान ने बताया की स्वच्छता सिर्फ आसपास के वातावरण से नही होती है पहले अपने मन को स्वच्छ करना है क्योकि जब तक मन स्वच्छ नही होगा तो वातावरण भी स्वच्छ नही होगा और डा0 संगीता मदान ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करे तथा प्लाटिक पालिथीन के स्थान पर हमें कपड़े के व कागज के बैग प्रयोग करने चाहिए साथ ही एक मानव श्रृंखला बनाने का काम भी किया जिसमे प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता प्रति सजग हो कर काम करना चाहिए। डा0 मदान ने बताया की स्वच्छ पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगो को महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने व एक विशाल जन आंदोलन को प्रोत्साहित करने के लिये है यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है जो स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को स्वच्छता कार्यो मेें जुटने के लिये प्रोत्साहित करने को प्रयास करता है यह कार्यक्रम डा0 संगीता मदान के नेतृत्व मे हुआ।