राष्ट्रीय पोषण मिशन* के तहत पोषण माह 2024 अंतर्गत पारम्परिक खिलौना आधारित गतिविधियों एवं पोषण माह का समापन कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति की अध्यक्षता में अजीम प्रेमजी फाउडेशन रुद्रप्रयाग में किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 30 सितंबर, 2024 *राष्ट्रीय पोषण मिशन* के तहत पोषण माह 2024 अंतर्गत पारम्परिक खिलौना आधारित गतिविधियों एवं पोषण माह का समापन कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति की अध्यक्षता में अजीम प्रेमजी फाउडेशन रुद्रप्रयाग में किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत स्वदेशी खिलौनों को बढ़ावा दिये जाने हेतु खेल आधारित शिक्षा, बच्चों एंव अभिवावकों के लिये प्रदर्शन सत्र गतिविधियों का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत सहयोगी अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा आंगबनाडी केन्द्रों हेतु घर पर खराब होने वाले पुराने सामान से पारम्परिक खिलौने बनाने के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। जिसमे सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ कार्यक्रम में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक मनाये जा रहे पोषण माह का समापन का किया गया। जिसमें उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 03 आंगनबाडी कार्यकत्रियो व सहायिकाओं, 02 सुपरवाईजरों पुष्पा खत्री व नर्वदा काला तथा ब्लॉक समन्वयक पवन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि शैली प्रजापति, सुपरवाईजर नर्वदा काला, पुष्पा खत्री, ब्लॉक समन्वयक पवन, भीम सिंह एवं मुर्तजा अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन व समस्त आंगनबाडी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।