Latest News

विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम


विकास भवन सभागार में जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 33 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 20 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व के जनता दरबारों में प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की। लंबित एक शिकायत के तत्काल निराकरण के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 30 सितंबर, 2024, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 33 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 20 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व के जनता दरबारों में प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की। लंबित एक शिकायत के तत्काल निराकरण के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में बुढ़ना निवासी सुरेश शाह ने बताया कि फतेडू से धान्यों सड़क मार्ग निर्माण के दौरान मलबा गिरने के चलते उनका मकान एवं शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया है। बावई निवासी देवी रावत ने दुर्गाधार बावई तिलवाड़ा सड़क निर्माण के दौरान पुश्ता उनके घर के ऊपर गिरने की शिकायत की। जखोली निवासी बच्चू लाल ने कान्दी निवासी बलवीर लाल ने बताया कि उनका पुत्र भीमबली में दुकान लगाता था बीते दिनों अतिवृष्टि के दौरान उनकी दुकान क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बेटे का पैर भी टूट गया, उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की। जयमंडी ग्राम पंचायत के लोगों ने कहा कि जयमंडी का कुछ हिस्सा नगर पालिका रुद्रप्रयाग का हिस्सा पिछले परिसीमन में शामिल है और इसी के अनुसार वहां रास्ते निर्माण से लेकर अन्य विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन इस परिसीमन में क्षेत्र को पालिका से बाहर कर दिया है जिससे उक्त रास्तों की देखरेख एवं मरम्मत कार्य बाधित होंगे। फतेहपुर निवासी प्रदीप चन्द्र ने बताया कि उनके ग्राम सभा की चार किलोमीटर लंबी पेयजल लाईन 45 साल पुरानी है और बरसात में लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है उन्होंने लाईन को जल जीवन मिशन के अंतर्गत दुरुस्त करवाने की मांग की।

ADVERTISEMENT

Related Post