Latest News

रोटरी हरिद्वारद्वारा डीपीएस दौलतपुर में कैंसर के प्रति जागरूकता सभा का आयोजन


डीपीएस दौलतपुर में कैंसर और इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु रोटरी हरद्वार द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में अपोलो बेंगलुरु के प्रमुख ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. पीपी बाप्सी, डॉ.अनुविदा सदानन्द, डॉ. ललिता मोहन व रोटरी क्लब से रो अरविंद सिंह राजोरा , रो आलोक सारस्वत , रो रितेश कुमार व रो ब्रज मोहन गुप्ता उपस्थिति रहे ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को डीपीएस दौलतपुर में कैंसर और इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु रोटरी हरद्वार द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में अपोलो बेंगलुरु के प्रमुख ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. पीपी बाप्सी, डॉ.अनुविदा सदानन्द, डॉ. ललिता मोहन व रोटरी क्लब से रो अरविंद सिंह राजोरा , रो आलोक सारस्वत , रो रितेश कुमार व रो ब्रज मोहन गुप्ता उपस्थिति रहे । इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। सभा की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव और रो आलोक सारस्वत द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए किया गया, इसके पश्चात डॉक्टर ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कैंसर एक गंभीर रोग है। लेकिन यदि इसे शुरुआती चरण में पहचान लिया जाए तो इसका उपचार संभव है। इसके साथ ही इस सभा के दौरान सवाल - जवाब का सत्र भी आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने अपनी शंकाएँ और प्रश्न रखें। डॉक्टर ने सरल भाषा में उन सभी सवालों का उत्तर दिया ,जिससे उपस्थित छात्रों की जानकारी और बढ़ी। सभा के अंत में डॉक्टर ने छात्रों को यह भी बताया कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान, तम्बाकू और अल्कोहल से दूर रहना, पौष्टिक आहार लेना और नियमित व्यायाम करना कैंसर की संभावनाओं को काफी हद तक कम करता है।

ADVERTISEMENT

Related Post