नगर निगम हरिद्वार कर रहा है रेडी पटरी वालों का शोषण - मंजुल तोमर


रेडी पटरी वालों का शोषण व महिला पिक वेंडिंग जोन को हटाए जाने के संदर्भ में मंजुल तोमर ने कहा रेडी पटरी वालों का शोषण नगर निगम, सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार रेडी पटरी वालों का शोषण व महिला पिक वेंडिंग जोन को हटाए जाने के संदर्भ में मंजुल तोमर ने कहा रेडी पटरी वालों का शोषण नगर निगम, सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है यह न्याय पूर्ण नहीं है क्योंकि स्ट्रीट वेंडर के लिए साल 2014 में पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण अधिनियम कानून बनाया गया था जिसमें रेडी पटरी वाला अपना व्यवसाय कहीं पर भी कर सकता है फिर भी नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारी गण रेडी पटरी वालों को हटाने का कार्य करते हैं जिससे रेडी पटरी वालों को अपनी आजीविका चलाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नगर निगम द्वारा महिला पिक वेंडिंग जोन बनाया गया उत्तराखंड का पहला महिला पिक वेंडिंग जोन था जिसको नगर निगम सिंचाई विभाग द्वारा मशीन के द्वारा हटा दिया गया महिलाओं का 107000 पर महिला का जमा किया गया तब महिला पिक वेंडिंग जोन महिलाओं को दिए गए उनको बिना नोटिस के हटा दिया गया जिससे महिलाओं में आक्रोश है रोडी बेलवाला में 600 वेल्डिंग जोन पास थे जिसमें पुरुषों की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई मात्र 99 वेंडिंग जोन ही बनाए गए उनको भी मेले के नाम पर हटा दिया गया 4 महीने बीत जाने पर भी कोई व्यवस्था महिला पिंक वेंडिंग जॉन की नहीं की गई जिस कारण स्ट्रीट वेंडर परेशान है और अपनी आवाज दिल्ली तक पहुंचाने का काम किया मंजुल तोमर ने कहा अगर वेंडिंग जोन और रेडी पटरी वालों का शोषण होता रहेगा तो हमारी महिलाएं सड़कों पर बैठेंगे जिसमें मौजूद विमल वासने चंद्र प्रकाश टूटी दीपू मेहरा बेबी गिरी विमला अनीता किरण आदि शामिल रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post