Latest News

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार कल से जनपद भ्रमण पर रहेंगे


जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार एक सप्ताह तक जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों से जन संवाद किया जाएगा।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग, 02 अक्टूबर, 2024, जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार एक सप्ताह तक जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों से जन संवाद किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मुकेश कुमार 03 अक्टूबर (गुरुवार) को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत बोरा में अनुसूचित जाति के लोगों के वार्ता करेंगे। इसके बाद 11ः15 बजे प्रा.वि. प्रांगण फलासी में, 12ः15 बजे ग्राम पंचायत कुंडा दानकोट में तथा दोपहर 2 बजे ब्लाक सभागार में तथा 3ः30 बजे अनुसूचित जाति के लोगों से वार्ता करेंगे। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 04 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे पंचायत भवन कमसाल में, 11ः30 बजे पंचायत भवन कांदी में, अपराह्न 1 बजे पंचायत भवन टेमरिया में अनुसूचित जाति के लोगों से वार्ता करेंगे। इसके बाद अपराह्न 3ः30 बजे लोनिवि गेस्ट हाउस ऊखीमठ में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व खंड विकास अधिकारी के साथ बैठक करेंगे। 05 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे पंचायत भवन सारी, 1 बजे पंचायत भवन कालीमठ तथा अपराह्न 3ः30 बजे ग्राम पंचायत नाला में अनुसूचित जाति के लोगों से वार्ता करेंगे। 07 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत देवर में, 11ः30 बजे ग्राम पंचायत नारायणकोटी तथा 1 बजे पंचायत भवन मैखंडा तथा 2ः30 बजे ग्राम पंचायत ल्वारा में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ वार्ता करेंगे। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 08 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post