Latest News

जनपद स्तरीय अधिकारी ग्रामीणों के साथ करेंगे बैठक


रुद्रप्रयाग 11 अक्टूबर, 2024, क्षेत्रीय जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास करते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इस दौरान अधिकारी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से आम जनमानस को अवगत कराएंगे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

क्षेत्रीय जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास करते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इस दौरान अधिकारी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से आम जनमानस को अवगत कराएंगे। साथ ही संबंधित गांव में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन से संबंधित कार्यों की निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों का माह अक्टूबर हेतु रोस्टर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास खंडवार निर्धारित रोस्टर के अनुसार उप वन संरक्षक कल्याणी विकस खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत दौला में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगी। इसी तरह अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ग्राम पंचायत केड़ा, परियोजना निदेशक विमल कुमार तूना, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार बिष्ट ग्राम पंचायत क्यूंजा में भ्रमण करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत सौंराखाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ओम जी गुप्ता जैली अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार पांजणा तथा प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल ग्राम पंचायत नाग में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कोलू भन्नू, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल ग्राम पंचायत बीना, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे जलई सुरसाल, जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र ग्राम पंचायत कुरझण में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इस तरह 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों से उनसे संबंधित ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक करने की अपील की है। साथ ही बैठक की आख्या जिला कार्यालय सहित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने की अपील की है।

ADVERTISEMENT

Related Post