विधायक प्रतापनगर की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बहुद्देशीय शिविर।


मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम टिहरी सत्येंद्र पाल पुंडीर एवं मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार यादव के शिविर में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 19 अक्टूबर, 2024, शनिवार को विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाऊस प्रांगण सेमण्डीधार, विकास खण्ड जाखणीधार में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम टिहरी सत्येंद्र पाल पुंडीर एवं मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार यादव के शिविर में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्र में इस तरह के शिविर आयोजित करने से अधिक से अधिक क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो जाता है। लोगों को मुख्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ते हैं, साथ ही लोगों के धन और समय की बचत भी होती है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी गावों में स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने गावों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पलायन, रोजगार और स्वरोजगार पर चर्चा करने के साथ ही सुझाव मांगकर योजनाएं लाने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर का औचित्य तभी है जब सिविल में पंजीकृत शिकायतों का समय से निस्तारण हो सके। उन्होंने सभी पंजीकृत शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही शिकायतों गंभीरता से लेते हुए 15 दिन के भीतर निस्तारण एवं अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कहा कि कोई भी फरियादी पुनः इन शिकायतों को लेकर मुख्यालय पर न आए, यह सुनिश्चित कर लें। अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर शिकायतों का निस्तारण कर लोगों को सहयोग प्रदान करें।

ADVERTISEMENT

Related Post