Latest News

कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की छात्राओं को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व दंत जांच शिविर का आयोजन किया


रोटरी क्लब, कनखल और सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ऋषिकेश के सहयोग से कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की छात्राओं को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मुफ्त मौखिक स्वास्थ्य जांच प्रदान करने के लिए दंत जांच शिविर का आयोजन कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रोटरी क्लब, कनखल और सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ऋषिकेश के सहयोग से कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की छात्राओं को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मुफ्त मौखिक स्वास्थ्य जांच प्रदान करने के लिए दंत जांच शिविर का आयोजन कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार किया गया। इसकी पहल कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की प्रभारी प्रो. (डॉ.) सुरेखा राणा और रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अक्षय अग्रवाल ने की। शिविर का उद्देश्य छात्राओं और संकाय सदस्यों को मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना और सामान्य दंत समस्याओं की जल्द पहचान करना और उनका समाधान करना था क्योंकि नियमित जांच से समस्याओं को बिगड़ने से रोकने, दर्द, बेचैनी और अधिक व्यापक प्रक्रियाओं से बचने में मदद मिलती है। मौखिक स्वास्थ्य का समग्र स्वास्थ्य से गहरा संबंध है। नियमित दंत जांच से हृदय रोग, मधुमेह और खराब मौखिक स्वास्थ्य के कारण होने वाले संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कम किया जा सकता है। शिविर से लगभग 500 छात्रा और स्टाफ सदस्य लाभान्वित हुए। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता के. और कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी इस प्रकार के आयोजन हेतु रोटरी क्लब, सीमा डेंटल कालेज एंड हॉस्पिटल तथा इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रोटरी क्लब तथा सीमा डेंटल कालेज प्रदीप अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल डॉ पूनम, डॉ संगीता एवं कन्या गुरुकुल परिसर डॉ संगीता मदान, डॉ आभा शुक्ला, डॉ बिंदु, प्रो मृदुल जोशी, डॉ निधि हांडा, डॉ बबीता शर्मा, डॉ निशा शर्मा, डॉ मञ्जूषा कौशिक, डॉ. मीरा त्यागी, डॉ दीपा गुप्ता, इंदु गौतम, ब्रिजेश, कमलेश, आशिमा, शांता, रीता सहरावत, शिक्षा, तरुण, चन्द्रकला पाण्डेय, रोहित गोयल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे|

ADVERTISEMENT

Related Post