150 से अधिक संतों ने विश्व हिन्दू परिषद् केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक में किया सहभाग


12 से अधिक राज्यों के 150 से अधिक पूज्य संतों ने सहभाग कर धर्मान्तरण करने वाले हिन्दुओं को अपने धर्म में वापसी का संदेश देते हुये समाज में सद्भाव, समरसता, समता, परिवार में संस्कार व संस्कृति का संगम बना रहे, धार्मिक मूल्यों के संरक्षण आदि अनेक विषयों पर विशेष चर्चा हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 25 अक्टूबर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी को विश्व हिन्दू परिषद् की केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। दो दिवयीस बैठक में भारत के 12 से अधिक राज्यों के 150 से अधिक पूज्य संतों ने सहभाग कर धर्मान्तरण करने वाले हिन्दुओं को अपने धर्म में वापसी का संदेश देते हुये समाज में सद्भाव, समरसता, समता, परिवार में संस्कार व संस्कृति का संगम बना रहे, धार्मिक मूल्यों के संरक्षण आदि अनेक विषयों पर विशेष चर्चा हुई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत एक बहुधार्मिक राष्ट्र है। निष्पक्ष और भयमुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है जब किसी भी प्रकार का जबरन, प्रलोभन या बलपूर्वक धर्मांतरण न किया जाए। संस्कारी समाज का अस्तित्व केवल तभी संभव है जब लोग अपनी इच्छा और समझ से धर्म का पालन करें। उन्होंने आगे कहा, बलपूर्वक धर्मपरिवर्तन का अर्थ है व्यक्ति की आत्मा का परिवर्तन। किसी के पास भी यह अधिकार नहीं होना चाहिए कि वह किसी का धर्म जबरदस्ती बदल सके। धर्म और संप्रदाय की पहचान का परिवर्तन आसान नहीं है; यह व्यक्ति की आत्मिक और मानसिक पहचान का परिवर्तन होता है। जब लोग अपनी धार्मिक आस्था बदलते हैं, तो वे अपनी पूरी सांस्कृतिक और आत्मिक पहचान को परिवर्तित कर रहे होते हैं। धर्मांतरण का विषय अत्यंत संवेदनशील है और इसके कारण व्यक्ति और समाज दोनों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। स्वामी जी ने जोर देकर कहा कि धर्म का पालन व्यक्ति की आत्मा की पुकार से होना चाहिए, न कि किसी बाहरी दबाव या लालच का परिणाम।

ADVERTISEMENT

Related Post