Latest News

प्रेक्षक विनोद शेषन की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक


07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की|

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 नवंबर, 2024 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई तथा निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारी की जानी हैं वह व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को निर्देश दिए हैं कि 1950 एवं सी-विजल पर निर्वाचन से संबंधित जो भी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज की जा रही हैं उनका तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार का कोई विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने नोडल अधिकारी स्वीप को भी निर्देश दिए हैं कि शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने घर-घर वोटिंग हेतु दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का भी शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए सभी दिव्यांग एवं बुजुर्गों का संपर्क कर उनके मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी टीमों द्वारा प्रत्याशियों के द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारी ट्रेनिंग को भी निर्देश दिए हैं कि सभी कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जवरों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी परिवहन को भी निर्देश दिए हैं कि सभी वाहनों पर जीपीएस सिस्टम भी अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि शराब की किसी भी दशा में अवैध तस्करी न हो इसके लिए भी व्यापक रूप से कड़ी निगरानी रखी जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post