दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम एवं लेखा समाधान संबंधी बैठक का होगा आयोजन


07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत समस्त प्रत्याशियों हेतु एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम एवं लेखा समाधान संबंधी बैठक आयोजित की जाएगी। विधान सभा उप निर्वाचन के प्रत्याशियों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की गई है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 नवंबर, 2024, 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत समस्त प्रत्याशियों हेतु एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम एवं लेखा समाधान संबंधी बैठक आयोजित की जाएगी। विधान सभा उप निर्वाचन के प्रत्याशियों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि से पहले एक सप्ताह के अंदर सभी अभ्यर्थियों/निर्वाचन एजेंटों एवं व्यय लेखा प्राप्ति हेतु तैनात किए जाने वाले कार्मिकों के लिए आगामी 16 दिसंबर को जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके साथ ही 19 दिसंबर को लेखा समाधान बैठक भी उक्त स्थान व समय पर आयोजित की जानी है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी व सहायक व्यय प्रेक्षक को लेखा की फाइलिंग प्रक्रिया दाखिल किए जाने वाले फॉर्म, शपथ-पत्र, एवं अक्सर सामने वाली त्रुटियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

ADVERTISEMENT

Related Post