Latest News

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस


कंडोलिया मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, पौड़ी/26 जनवरी, 2025: कंडोलिया मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब भारत काफी गर्व के साथ संवैधानिक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने 9ः30 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। वहां उपस्थित अधिकारी व कार्मिकों को संविधान की शपथ भी दिलाई। कंडोलिया मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ गढ़वाल व अन्य को स्मृति चिन्ह भेंट किये। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 तारीख को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी तारीख को भारतीय संविधान लागू हुआ था। इस दौरान उन्होंने देश के महान व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों का सम्मान करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान देना चाहिए ताकि हम विश्व के अन्य राष्ट्रों के लिए प्रेरणा बन सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद के अंतर्गत बहुत से विकास कार्यों को पूरा किया गया है और कहीं कार्य प्रगति पर हैं जिन्हें तेजी से पूरा करने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों व स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

ADVERTISEMENT

Related Post