Latest News

रूद्रप्रयाग में द्विवार्षिक डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजुकेशन प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित


द्विवार्षिक डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजुकेशन प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित होगी। परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराए जाने के साथ ही शांति व्यवस्था को लेकर जिला मजिस्ट्रेट मनुज गोयल ने परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती बाबत निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 21 नवम्बर 2020, द्विवार्षिक डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजुकेशन प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित होगी। परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराए जाने के साथ ही शांति व्यवस्था को लेकर जिला मजिस्ट्रेट मनुज गोयल ने परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती बाबत निर्देश दिए हैं। शुक्रवार (4 नवंबर) को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जनपद में बनाए गए कुल 7 केंद्रों में नायब तहसीलदार, रुद्रप्रयाग को परीक्षा केंद्र रा.इं.काॅ. रुद्रप्रयाग, जिला युवा कल्याण अधिकारी को रा.बा.इं.काॅ रुद्रप्रयाग, सेवायोजन अधिकारी को रा.इं.काॅ रतूडा, उद्यान अधिकारी को रा.इं.काॅ अगस्त्यमुनि तथा समाज कल्याण अधिकारी को रा. बा. इं.काॅ अगस्त्यमुनि में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती के आदेश दिए हैं। इसी तरह से अन्य परीक्षा केंद्रों में चंद्रापुरी के रा.इं.काॅ में जिला पंचायत राज अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी जखोली को रा.इं.काॅ तिलवाड़ा में सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। परीक्षा प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1बजे तक होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियत तिथि व समय पर उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।

Related Post