Latest News

पौड़ी बड़ेथ में बहुउद्देशीय बारातघर का शिलान्यास


डाॅ. धन सिंह रावत ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड पाबौं के अन्तर्गत बड़ेथ में बहुउद्देशीय बारातघर का शिलान्यास तथा विकास खण्ड थलीसैंण के अन्तर्गत दरमौली में इंटर लाकिंग टाइल्स मार्ग एवं रैलिंग कार्य का शिलान्यास कर क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 25 नवम्बर, 2020, प्रदेश के राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड पाबौं के अन्तर्गत बड़ेथ में बहुउद्देशीय बारातघर का शिलान्यास तथा विकास खण्ड थलीसैंण के अन्तर्गत दरमौली में इंटर लाकिंग टाइल्स मार्ग एवं रैलिंग कार्य का शिलान्यास कर क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी। जबकि रामचैली एवं चुणखेत में ग्रामवासियों एवं लो.नि.वि. के संबंधित अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग निर्माण को लेकर बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मा. उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा किये गये कई ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई अहम फैसले सरकार ने लिए हैं। इसके तहत राज्य के सैनिकों के शहीद होने पर एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, महिलाओं को मालिकाना हक दिये जाने, डिग्री और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 4 लाख से अधिक युवाओं को निशुल्क वाई-फाई की सुविधा तथा किसानों के हित में एक से पांच लाख रूपये तक का शून्य ब्याज पर ऋण देने की योजना शामिल है। कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने गांवों को भी भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त करने के लिए एक टोल फ्री नंबर लाॅंच करने वाली है। जिससे कि शरारती तत्वों के खिलाफ एक फोन के माध्यम से ही कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र के वंचित सभी घरों को उज्जवला योजना के तहत लाभान्वित कर 31 मार्च, 2021 तक धूंआ रहित बनायेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना ‘‘हर घर नल हर नल में जल‘‘ के तहत सभी घरों को जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपंत सिंह रावत, सहकारिता उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत, उपाध्यक्ष डीसीबी नरेन्द्र सिंह, ब्लाॅक प्रमुख थलीसैंण मंजू रावत, ब्लाॅक अध्यक्ष भाजपा विरेन्द्र सिंह रावत, सहित संबंधित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post