Latest News

पेट्रोल पंपों पर घटतौली रोकने के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने पहरा लगाया


अब कम पेट्रोल और डीजल दिया तो बजेगी घंटी,घटतौली करने वाले पर होगी कार्रवाई

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पेट्रोल पंपों पर घटतौली रोकने के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने पहरा लगाया है।कम पेट्रोल नापने पर अब घंटी बज जाएगी।शिकायतों को रोकने और ग्राहक को संतुष्टि के लिए पंपों को आटोमेशन कर दिया गया है,इससे अब किसी तरह की गड़बड़ी होने पर तत्काल पकड़ी जा सकेगी।इंडियन ऑयल के मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में करीब 2,400 पेट्रोल पंप हैं जिनमें 2,370 में आटोमेशन का काम पूरा हो गया है।30 शेष हैं,जिस पर काम चल रहा है।काम को पूरा करने में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च आया है।दो साल पहले शहर के 20 से अधिक पंपों पर घटतौली पकड़ी गई थी।ये पेट्रोल पंप चिप लगाकर तेल चोरी करते पकड़े गए थे।घटतौली रोकने के लिए लगातार इंडियन ऑयल कारपोरेशन काम कर रहा था।अब पेट्रोल पंप के नोजल में छेड़छाड़ करने पर कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी।सूचना पहुंचते ही संबंधित फील्ड ऑफिसर को बताया जाएगा और नोजल की जांच की जाएगी। घटतौली करने वाले को दंडित किया जाएगा।

Related Post