Latest News

136696 की मौत कोरोना के तांडव से देश और दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है


24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 41,810 नए मामले

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अब तक 136696 की मौत कोरोना के तांडव से देश और दुनिया त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। संक्रमण के दैनिक आंकड़े कम ज्यादा हो रहे हैं लेकिन कोई खास राहत मिलती नहीं दिख रही। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 41,810 नए मामलों के साथ, भारत के कुल मामले 93,92,920 हो गए हैं। वहीं 496 नई मौतों के साथ,मरने वालों की संख्या1,36,696 हो गई हैं। कुल सक्रिय मामले 4,53,956 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 42,298 नए डिस्चार्ज के साथ 88,02,267 लोग ठीक हो चुके हैं देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है।देश में सक्रिय मामलों की दर 4.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है।कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.28 करोड हो गई है।भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 38.86 लाख मामले पीछे चल रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post