Latest News

वैक्सीन (टीका) लगने के बाद लोगों को अस्पताल जाने की नहीं आएगी नौबत :अदार पूनावाला


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का दौरा करने के बाद इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने दावा किया है कि अगले दो सप्ताह में कोवीशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का दौरा करने के बाद इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने दावा किया है कि अगले दो सप्ताह में कोवीशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।पूनावाला का कहना है कि यह वैक्सीन (टीका) लगने के बाद लोगों को अस्पताल जाने की नौबत नहीं आएगी।अदार पूनावाला ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद भी वैक्सीन के बारे में काफी जानकारी रखते हैं।उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट में वैक्सीन उत्पादन की तैयारियों की पूरी जानकारी ली और वह हमारी तैयारियों से संतुष्ट दिखे।बता दें कि भारत में पांच वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एवं दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोवीशील्ड वैक्सीन के उत्पादन की तैयारी कर रहा है। जिसके ट्रायल का अंतिम चरण चल रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post