Latest News

पौड़ी में सांसद तीरथ सिंह रावत ने निर्माणाधीन कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया।


गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस पौड़ी में पत्रकारों से वार्ता की। वार्ता से पूर्व उन्होंने निर्माणाधीन कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 30 नवम्बर, 2020, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस पौड़ी में पत्रकारों से वार्ता की। वार्ता से पूर्व उन्होंने निर्माणाधीन कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया। उसके बाद मा0 सांसद ने क्यूंकालेश्वर व कंडोलिया मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया में जिला प्रशासन /राज्य सरकार द्वारा बेहतरीन पार्क बनाया जा रहा है। प्रेसवार्ता में सांसद ने कहा कि पौड़ी शहर में कूड़ा निस्तारण व बस अड्डा निर्माण कार्य सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शहर में खस्ताहाल सड़कों को जल्द ही सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी बाइपास रोड गडोली, बुआखाल मोटर मार्ग से एनजीटी की रोक हट गई है। जल्द ही इस मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। सोमवार को सर्किट हाउस पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पास किया गया कृषि बिल किसानों के हित में है। लेकिन कुछ लोग अपने राजनैतिक फायदे के लिये किसानों को गुमराह कर रहेे हैं। केंद्र सरकार ने बिल के माध्यम से किसानों को बिचौलियों से बचाया है। कहा कि देश में एक शिक्षा नीति बनने से हिंदी को पूरे देश में अनिवार्य किया गया है। हालांकि स्थानीय भाषाओं के महत्व को बरकरार रखा गया है। प्रदेश में 2022 तक हर घर को बिजली व पानी के कनेक्शन जोड़ दिया जायेगा। पौड़ी में ट्रंचिंग ग्राउंड, सीवरेज व्यवस्था नहीं होने, बस अड्डे के निर्माण के सवाल पर सांसद रावत ने कहा कि सभी कार्य सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शहर के स्वरुप में भी तेजी से बदलाव आ रहे हैं। सड़कों के सुधारीकरण पर विभागों में बजट की कमी होने के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post