Latest News

बोर्ड परीक्षाओं का समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है, ऐेसे में कालेजों में इसकी तैयारियां शुरू


छोटे छोटे ग्रुप में स्कूल आकर प्रैक्टिकल की तैयारी करेंगे विद्यार्थी:यूपी बोर्ड परीक्षा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईसकूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है।ऐेसे में कालेजों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।महामारी से बचाव के लिए विद्यार्थियों को छोटे छोटे ग्रुप में स्कूल बुलाया जाएगा और उनके प्रैक्टिकल कराए जाएंगे।जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित हैं।लिखित परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी की जाएंगी।लेकिन महामारी के इस दौरान में विद्यार्थियों की ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से ही आयोजित हो रही है।ऑनलाइन पढ़ाई में विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल नहीं हो पा रहे हैं।ऐसे में विभाग ने छोटे छोटे ग्रुप में विद्यार्थियों को कालेज बुलाकर उनके प्रैक्टिकल कराने की तैयारी की है।जिससे कि महामारी काल में सोशल डिस्टेंसिंग व पूरी सुरक्षा के साथ विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल पूरे कराए जा सकें।

ADVERTISEMENT

Related Post