Latest News

अन्ना हजारे ने दी केंद्र को चेतावनी,किसानों का मुद्दा नहीं हल होने पर करेंगे भूख हड़ताल


सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा है कि अगर किसानों के मुद्दों को हल नहीं किया गया तो वे केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा है कि अगर किसानों के मुद्दों को हल नहीं किया गया तो वे केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगें अनसुनी रहती है तो वह 'जन आंदोलन' की शुरुआत करेंगे। अन्ना हजारे ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार को 'लोकपाल आंदोलन' के दौरान हिला दिया था। मैं इन किसानों के विरोध को उसी तर्ज पर देखता हूं। अन्ना ने कहा कि किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दौरान मैंने अपने गांव रालेगांव सिद्धि में एक दिन का उपवास किया था। किसानों की मांगों पर मेरा पूरा समर्थन है। अन्ना ने कहा कि किसी देश में किसान के खिलाफ कोई कानून स्वीकृत नहीं किया जा सकता है, जो उनके खिलाफ हो।

Related Post