Latest News

पौड़ी में संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर की गई कार्यवाही पर चर्चा


पौड़ी में आयोजित की गई, जिसमें कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु संबंधित विभागों द्वारा संचालित अभियान एवं समय-समय पर समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर की गई कार्यवाही के संबंध मंे चर्चा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 17 दिसम्बर, 2020, कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम हेतु गठित District Monitoring Committee की बैठक आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, पौड़ी में आयोजित की गई, जिसमें कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु संबंधित विभागों द्वारा संचालित अभियान एवं समय-समय पर समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर की गई कार्यवाही के संबंध मंे चर्चा की गई। बैठक में सिविल जज(सी.डी.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से कोविड-19 के रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस विभाग को जनपद भर में प्रत्येक सप्ताह कोविड को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही दुकानों में मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का भी मानकानुसार पालन करवाने को कहा। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही जुर्माना भी वसूलने के निर्देश दिये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दु शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत ग्राम सिलेथ में कोविड-19 संक्रमित 93 लोगों के बारे जानकारी ली। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का बाॅयोवेस्ट को निस्तारित किये जाने की कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों व स्वास्थ्य टीम के प्रयोग किये गये गलब्स व मास्क को सुरक्षित स्थान पर निस्तारित करवाने के निर्देश दियें। कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही सार्वजनिक समारोह के आयोजन को अनुमति दी जाये तथा आयोजन पर पैनी नजर रखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन करवाने में ग्राम प्रधान/ग्राम प्रहरी का भी सहयोग लिया जाये। वहीं परिवहन विभाग से कोविड-19 के तहत अब तक किये गये चालान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही चालान में तेजी लाने के निर्देश दिये।

Related Post