Latest News

चमोली जिलाधिकारी द्वारा 10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वृहस्पतिवार को निजमुला घाटी के दुर्मी-गौणा क्षेत्र का भ्रमण कर यहाॅ पर संचालित हो रहे 10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 दिसंबर,2020, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वृहस्पतिवार को निजमुला घाटी के दुर्मी-गौणा क्षेत्र का भ्रमण कर यहाॅ पर संचालित हो रहे 10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निजमुला घाटी में दुर्मीताल को पुर्नजीवित करने के साथ ही क्षेत्र को एक बडे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने दुर्मी में संचालित 10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में साहसिक पर्यटन गतिविधियों में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहले तीन प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क नीम के बेसिक प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रैकसूट भी वितरित किए। दुर्मी में पर्यटन विभाग के माध्यम से विशेष प्रशिक्षकों द्वारा क्षेत्र के 43 युवाओं को राॅक क्लामिंग, रैपलिंग, रिवर क्रासिंग, वर्माब्रीज, टैरोलिन ट्रेवलर्स, जिप लाईन, कैपिंग आदि साहसिक गतिविधियों के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र के 25 बालक एवं 18 बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्मी-गौणा क्षेत्र एडवेंचर के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। यहां पर्यटन की आपार सभावनाएं है और दुर्मी-गौणा ताल एक सुन्दर पर्यटन स्थल बनेगा तथा दुर्मी-गौणा ताल के असत्वि में आने से इस क्षेत्र को भरपूर लाभ भी मिलेगा। कहा कि क्षेत्रवासियों के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने पर्यटन की दृष्टि से दुर्मी क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्मीताल को पुर्नजीवित करने से पहले यहाॅ पर स्थायी तौर पर एडवेंचर कैंप का निर्माण किया जा रहा है और इसमें जो बेसिक उपकरण लगने थे वो लगाए जा चुके है। इसमें अभी कैपिंग साइड, व्यूप्वांइट, ट्रैक मार्ग का सौन्दर्यीकरण, म्यूजियम निर्माण आदि साइट डेवलपमेंट के कार्य किए जाने है। ताकि पूरे सालभर यहाॅ पर एडवेंचर गतिविधियों का संचालन किया जा सके।

ADVERTISEMENT

Related Post