Latest News

उत्तर प्रदेश के राजकीय कालेजों में कार्यरत एलटी ग्रेड शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।


प्रदेश के राजकीय कालेजों में कार्यरत एलटी ग्रेड शिक्षकों के लिए खुशखबरी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के राजकीय कालेजों में कार्यरत एलटी ग्रेड शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।उनकी प्रवक्‍ता पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में शुरू हो गई है।आयोग में इस पद पर पदोन्नति 2008 के दाद यानी 12 वर्ष बाद हो रही है।पदोन्नति करीब 1600 पदों के लिए होनी है इसलिए यह प्रक्रिया अभी और चलेगी।शासन के विशेष राघवेंद्र सिंह ने छह नवंबर को शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय का आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से विभागीय पदोन्नति यानि डीसीपी करायी जाए।इसके बाद से पदोन्नति कार्य में तेजी आई पहले नवंबर के अंत में ही यह कार्य शुरू होना था लेकिन,वह टल गई थी,दूसरी बार 21 दिसंबर को शिक्षा निदेशक माध्यमिक यूपीपीएससी पहुंचे थे।

Related Post